रामगंज: UP का सबसे खतरनाक रेलवे स्टेशन? 40 साल का खौफनाक सच
मगंज रेलवे स्टेशन की वो अनसुनी कहानी, जो आपको हिला कर रख देगी। भारत का एक ऐसा भुतहा स्टेशन जहाँ पिछले 40 सालों से कोई रेलवे कर्मचारी नहीं गया। प्रतापगढ़ हब की इस असली हॉरर डॉक्यूमेंट्री में हम आपको ले चलेंगे अयोध्या-प्रयागराज रूट पर मौजूद उस वीरान और डरावने स्टेशन पर, जहाँ का सच किसी के भी होश उड़ा सकता है। 40 साल पहले यहाँ स्टेशन मास्टर के साथ हुई एक लूटपाट की वारदात ने सब कुछ बदल दिया। वो स्टेशन छोड़कर चले गए और फिर कभी कोई अधिकारी यहाँ नहीं लौटा। कुछ सालों बाद, यहाँ एक लड़की की जली हुई लाश मिली, और फिर शुरू हुआ हर साल मिलने वाली कटी-फटी लाशों का एक ऐसा सिलसिला, जिसका रहस्य आज तक नहीं सुलझा। ये आत्महत्या है या मर्डर, कोई नहीं जानता। मैंने अकेले हिम्मत करके इस डरावनी जगह को एक्सप्लोर किया है, जहाँ दिन में भी लोग जाने से कांपते हैं। इस वीडियो में आप देखेंगे: स्टेशन का 40 साल पुराना खौफनाक राज। गांव वालों से बातचीत और उनकी आपबीती। स्टेशन की टूटी-फूटी इमारत और अंदर का डरावना मंज़र। वो मेमू ट्रेन जो यहाँ सिर्फ 1 मिनट के लिए रुकती है। रात के अंधेरे में स्टेशन का असली चेहरा। अपराध के पीछे का मनोवैज्ञानिक विश्लेषण।