Hardoi में 4 बच्चों की मां Rinki, हाकिम संग फरार! तानों से टूटे पति ने उठाया ख़ौफनाक कदम..
ये घटना है शाहाबाद के हाथा मोहल्ले की जहां के रहने वाले सर्वेश मेहनत-मजदूरी कर के अपने 4 बच्चों का पेट पाल रहे थे..
ये घटना है शाहाबाद के हाथा मोहल्ले की जहां के रहने वाले सर्वेश मेहनत-मजदूरी कर के अपने 4 बच्चों का पेट पाल रहे थे..कुछ समय पहले ही उनकी पत्नी मोहल्ले के ही हाकिम के साथ चली गई थी..जिसके बाद सर्वेश अपनी पत्नी को वापस भी ले आया था और उसे समझाया था कि वो हाकिम से कोई वास्ता नहीं रखेगी..लेकिन सर्वेश की पत्नी कहां ही मानने वाली थी..कुछ दिन की भी दूरी हाकिम और सर्वेश की पत्नी से बर्दाश्त नहीं हुई और दोनों एक दूसरे से फिर बात करने लगे..अभी हाल फिलहाल में ही सर्वेश ने फिर से अपनी पत्नी को हाकिम से बात करते हुए पकड़ लिया था..दोनों में इसी बात को लेकर बहस हुई..और बुधवार को सर्वेश की पत्नी अपनी बीस साल की शादी को ठोकर मारकर..अपने बच्चों को छोड़कर हाकिस के साथ दोबारा चली गई..बताया जा रहा है कि जब सर्वेश ने पत्नी से फोन पर पूछा “तुम फिर चली गई?” तो पत्नी ने जवाब दिया..कि हां मैं चली गई..अब तुम रहो या नहीं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता..पत्नी के इसी ताने ने सर्वेश को अंदर तक तोड़कर रख दिया..गंभीर हालत में सर्वेश को उसकी बेटी और बाकी लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसे शुरुआती मेडिकल देकर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया..जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई..मरने से पहले उसने अपनी पूरी बात डॉक्टरों और पुलिस को बताई..वहीं सर्वेश की बेटी ने भी बताया कि मम्मी दूसरी बार उसी आदमी के साथ भागी हैं और पापा को ताना मारा था..वहीं पुलिस भी इस मामले में जांच की बात कह रही है.