Trump ने लगाया India पर टैरिफ, Russia बोला- जो करना है कर लो | America की उड़ी नींद !
सवाल है कि ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को मृत कह दिया, पूरी सरकार ने ट्रंप की निंदा क्यों नहीं की? जैसे ही राहुल गांधी ने वही बात दोहरा दी, बीजेपी के सांसद राहुल पर हमला करने लगे, लेकिन इसी बात को लेकर ट्रंप की आलोचना में बीजेपी ने क्यों नहीं कहा? बात केवल ट्रेड टैरिफ की नहीं है, सवाल इसका है कि ट्रंप भारत का नाम जिस संदर्भ में ले रहे हैं, उसे क्यों सहन किया जा रहा है? वे भारत की नीतियों का मज़ाक उड़ा रहे हैं, रुस से तेल खरीदने पर भारत पर जुर्माना लगा रहे हैं, भारत की कंपनियों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, क्या यह किसी भी तरह से मित्र का व्यवहार है? भारत इस पर चुप हो गया। भारत के वाणिज्य मंत्री ने संसद में ज़रूर बयान दिया लेकिन उनका बयान ट्रेड टैरिफ तक ही सीमित था, उन्होंने ट्रंप के बयान का जवाब नहीं दिया बल्कि सूचना भर दी कि बातचीत चल रही है औऱ भारत किसानों और कारीगरों के हितों से समझौता नहीं करेगा