RJD MLA Bhai Virendra Controversy: पंचायत सचिव ने विधायक जी की हेकड़ी निकाल दी | Bihar News आज तेजस्वी यादव को एंब्रैस करने वाली खबर भी आई…..RJD के जो विधायक भाई वीरेन्द्र पिछले हफ्ते विधानसभा में डिप्टी चीफ मिनिस्टर को उचक्का बता रहे थे….दावा कर रहे थे कि मुंगेर का खून गर्म होता है….इसलिए माफी भी नहीं मांगेंगे….आज उन्हीं भाई वीरेन्द्र की सारी हेकड़ी…एक पंचायत सचिव ने निकाल दी….भाई वीरेन्द्र ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के एक पंचायत सचिव को किसी का डेथ सर्टिफिकेट बनाने के लिए फोन लगाया….बड़े रौब से बोले मैं भाई वीरेन्द्र बोल रहा हूं….पंचायत सचिव ने पूछा कौन भाई वीरेन्द्र….तो MLA साहब को गुस्सा आ गया…. कहा कि तुम्हें प्रोटोकॉल नहीं मालूम…तुम विधायक को नहीं पहचानते…इसके बाद वो तू-तड़ाक की भाषा पर उतर आए…इसके बाद भाई वीरेंद्र उसे धमकाने लगे…कहा कि तुम्हें जूतों से पीटेंगे…इसके बाद भी जब पंचायत सचिव विधायक महोदय के भौकाल में नहीं आया..तो भाई वीरेन्द्र ने पंचायत सचिव को धमकी दी कि अब तुम्हारा ट्रांसफर नहीं…कुछ और किया जाएगा…इतना सुनकर पंचायत सचिव को भी गुस्सा आ गया…उसने कहा कि धमकी मत दीजिए…आपकी धमकी से कोई डरने वाला नहीं है…इतना सुनते ही भाई वीरेंद्र की बोलती बंद हो गई…