Uncategorized
Tamil Nadu के Gangaikonda Cholapuram Mandir में Aadi Thiruvathirai Festival में PM Modi
PMModi Tiruchirappalli
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु दौरे पर हैं और आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। पीएम मोदी तिरुचिरापल्ली के गंगईकोंडा चोलपुरम में आदि तिरुवथिरई उत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने त्रिची में होटल से लेकर एयरपोर्ट तक रोड शो किया। राजा राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के मौके पर दक्षिण पूर्व एशिया में उनके ऐतिहासिक समुद्री अभियान के 1000 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आदि तिरुवथिरई उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।