हमारा जो सबसे बड़ा धर्म इंसान और इंसानियत का है- Imam Umer Ahmed Ilyasi
आल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन के प्रमुख इमाम उम्र अहमद इलियासी
संघ प्रमुख और इमाम इलियासी के बीच हुई मुलाकात पर दंगल में चर्चा की गई. आल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन के प्रमुख इमाम उम्र अहमद इलियासी ने से बातचीत में कहा कि ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन ने इस बैठक का आयोजन किया था, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत को निमंत्रण दिया गया था, इस संवाद में देश के विभिन्न जामा मस्जिदों के प्रमुख इमाम, मुफ्ती और मदरसों के प्रतिनिधि शामिल थे, यह कार्यक्रम साढ़े तीन घंटे चला, जिसमें सभी विषयों पर खुलकर बातचीत हुई। इमाम इलियासी ने कहा कि “हमारी सब की जातियां जरूर अलग हो सकती है, हमारी परंपराएं जरूर अलग हो सकती है. हमारी पूजा पद्धति सबकी जरूर अलग हो सकती है, हमारे धर्म जरूर अलग हो सकते हैं, लेकिन हमारा जो सबसे बड़ा धर्म इंसान और इंसानियत का है, भारत में रहते हैं, हम सब भारतीय हैं तो राष्ट्र सर्वोपरि है।” उन्होंने यह भी बताया कि संवाद से गलतफहमियां दूर होती हैं और विश्वास पैदा होता है.