E-Paperhttps://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्ममहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

हमारा जो सबसे बड़ा धर्म इंसान और इंसानियत का है- Imam Umer Ahmed Ilyasi

आल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन के प्रमुख इमाम उम्र अहमद इलियासी

संघ प्रमुख और इमाम इलियासी के बीच हुई मुलाकात पर दंगल में चर्चा की गई. आल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन के प्रमुख इमाम उम्र अहमद इलियासी ने  से बातचीत में कहा कि ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन ने इस बैठक का आयोजन किया था, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत को निमंत्रण दिया गया था, इस संवाद में देश के विभिन्न जामा मस्जिदों के प्रमुख इमाम, मुफ्ती और मदरसों के प्रतिनिधि शामिल थे, यह कार्यक्रम साढ़े तीन घंटे चला, जिसमें सभी विषयों पर खुलकर बातचीत हुई। इमाम इलियासी ने कहा कि “हमारी सब की जातियां जरूर अलग हो सकती है, हमारी परंपराएं जरूर अलग हो सकती है. हमारी पूजा पद्धति सबकी जरूर अलग हो सकती है, हमारे धर्म जरूर अलग हो सकते हैं, लेकिन हमारा जो सबसे बड़ा धर्म इंसान और इंसानियत का है, भारत में रहते हैं, हम सब भारतीय हैं तो राष्ट्र सर्वोपरि है।” उन्होंने यह भी बताया कि संवाद से गलतफहमियां दूर होती हैं और विश्वास पैदा होता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!