Uncategorizedटॉप न्यूज़बिहार
RJD अध्यक्ष ने PK की Jan Suraaj को क्यों बताया BJP की B टीम
प्रशांत किशोर ने कहा कि
विधानसभा चुनाव में लालू यादव के प्रभाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में मतदाताओं का एक बड़ा वर्ग, जिसने आरजेडी के शासनकाल में 15 साल तक जंगल राज देखा है, वह कभी भी लालू को वोट नहीं देगा। नीतीश कुमार ने इस लालू फैक्टर की वजह से ही 12 लोकसभा सीटें जीतीं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बिहार में जेडीयू, चिराग पासवान की एलजेपी, हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी।https://kaltak24x7.live/