Uncategorized
धनखड़ के मुंबई कनेक्शन और हेल्थ सर्टिफिकेट पर जर्नलिस्ट डॉ. उत्कर्ष सिन्हा की खरी-खरी

देशवासियों के साथ-साथ भारत की राजनीति पर नजर रख रही दुनिया (अप्रवासी भारतीयों एवं अन्य) की नजर हमारे देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अगले कदम पर है. जाट नेता पर नजर की वजह उनके मुंह खोलते ही मोदी एंड कंपनी की खाट न खड़े हो जाने से जुड़ी तमाम संभावनाओं तथा कयासबाजी के कारण है. धनखड़ के स्वास्थ्य और तमाम खुरपैंच वाली खबरों पर सीनियर जर्नलिस्ट डॉ. उत्कर्ष सिन्हा की दो टूक, इस वीडियो में. ज़रूर ध्यान से देखें-सुने, डॉ. सिन्हा की बात और नज़रिया, गौर फ़रमाने योग्य है.