Uncategorized
बड़ा कमजोर है यूपी का IAS अफसर; हिम्मत हार गया आईपीएस
योगी के सामने हिम्मत क्यों नहीं दिखाते अफसर?
बड़ा कमजोर है यूपी का IAS अफसर; हिम्मत हार गया आईपीएस! योगी के सामने हिम्मत क्यों नहीं दिखाते आईएएस और आईपीएस! उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव मनोज कुमार को सेवा विस्तार देने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने की बात प्रकाश में आई है। क्या मनोज कुमार सिंह नैतिकता का परिचय देते हुए सेवानिवृत्ति लेंगे। सेवा विस्तार से कर देंगे इनकार। क्योंकि इस पद पर उनके जूनियर आईएएस ऑफीसर्स को प्राथमिकता के आधार पर अधिकार है। इसके पूर्व के भी कई मुख्य सचिव लोगों को सेवा विस्तार दिया गया। डीजीपी लगातार कार्यवाहक बनाए गये! यूपी में अच्छे आईएएस और अच्छे आईपीएस की कमी है क्या? यह लोग आवाज क्यों नहीं उठाते? क्या इनके रीढ़ की हड्डी में इस प्रकार की ताकत नहीं रह गई है?