PM की चुप्पी, ‘वोट चोरी’ का सबूत और Trump का दावा
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए।
लोकसभा की कार्यवाही के बाद मकर द्वार पर मीडिया से मुखातिब होते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उनके सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लेते हुए कहा कि ट्रंप ने 25 बार दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर करवाया, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर एक बार भी जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इससे भारत की विदेश नीति की धज्जियां उड़ गई हैं और किसी देश ने भारत का समर्थन नहीं किया। राहुल गांधी ने चुनाव में ‘चोरी’ का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पूरा चुनाव चोरी कर लिया गया, जहां 1 करोड़ नए वोटर्स आए थे, जो गायब हो गए। उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक में ‘भयंकर चोरी’ पकड़ी गई है और उनके पास ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ में सबूत है कि कैसे चुनाव चोरी किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि एक कॉन्स्टिट्यूएंसी की पूरी वोटर लिस्ट को डिजिटल फॉर्मेट किया गया, जिसमें छह महीने लगे, और पूरा सिस्टम समझ लिया गया कि कैसे नए वोटर बनते हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद बिहार में वोटर पुनः निरीक्षण का काम लागू किया गया है। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा, “हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किये जा रहे हैं