देवर से प्यार, पति का कत्ल और इंस्टाग्राम पर चैटिंग में छिपा कत्ल का प्लान…
दिल्ली की सुष्मिता का ऐसे खुला राज
दिल्ली में एक ऐसा मर्डर केस सामने आया है, जिसने रिश्तों के ताने बाने को ही उलझा दिया. इस मामले में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. महिला का प्रेमी कोई और नहीं बल्कि उसका देवर निकला. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस कत्ल को हादसा दिखाने की पुरजोर कोशिश भी की गई, लेकिन इंस्टाग्राम चैट्स और कबूलनामे ने इस हत्याकांड का पूरा राज़ खोल दिया. पढ़िए, कैसे सुष्मिता और उसके देवर राहुल ने मिलकर बनाया था ये खौफनाक प्लान.
पति की मौत पर झूठ की कहानी
13 जुलाई की सुबह दिल्ली के एक अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स करण की मौत हो गई है. करण की पत्नी सुष्मिता ने परिवार को रोते हुए बताया कि करण को बिजली का झटका लगा और वह बेहोश हो गया. जल्दी-जल्दी उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिवार को यह बात हजम नहीं हुई, क्योंकि पोस्टमार्टम कराने की बजाय सुष्मिता और उसके साथ मौजूद युवक राहुल लगातार मना कर रहे थे. यहीं से शक गहराने लगा.
देवर के साथ था नाजायज रिश्ता
जब परिवार ने जांच-पड़ताल शुरू की, तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए. करण के भाई कुणाल को पहले से ही शक था कि सुष्मिता और उनके चचेरे भाई राहुल के बीच कुछ गलत चल रहा है. जब किसी तरह से कुणाल ने अपने चचेरे भाई राहुल का मोबाइल चेक किया, तो उसमें इंस्टाग्राम चैट्स के जरिए पूरी साजिश खुलकर सामने आ गई. इन चैट्स में साफ तौर पर करण को रास्ते से हटाने की बातें हो रही थीं. कुणाल ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और सारे डिजिटल सबूत सौंप दिए.