Chandan Mishra Murder: बिहार हत्याकांड आरोपियों की पेशी, क्या गाड़ी पलटेगी? पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा मर्डर केस में चारों आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड बिहार पुलिस को मिल गई है। मेन शूटर तौसीफ उसके मौसेरे भाई नीशू खान और दो सहयोगी हर्ष और भीम को कोलकाता से ट्रांजिट रिमांड पर पटना पुलिस बिहार ला रही है।
Related Articles
Check Also
Close