प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगा है। तीन दिन पहले तक जहां पानी का बहाव थमता दिख रहा था, वहीं अब दोनों नदियों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। इस बीच लेटे हनुमान मंदिर एक बार फिर बाढ़ की चपेट में आ गया है। मंदिर के गर्भगृह तक गंगा का पानी पहुंच गया है। मंदिर प्रशासन ने पूजा-अर्चना के बाद कपाट बंद कर दिए हैं। श्रद्धालु अब सड़क पर खड़े होकर ही दर्शन कर रहे हैं।