यूपी विधानसभा चुनाव में 500 से भी कम दिन का वक्त बचा है. ऐसे में तमाम पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं. लोकसभा चुनाव में उम्मीद से कमजोर प्रदर्शन और वोट प्रतिशत में गिरावट के बाद बीजेपी के लिए 2027 का चुनाव एक बड़ी चुनौती है. और ऐसे में नए अध्यक्ष का चुनाव बेहद अहम हो जाता है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कोलेकर कयासबाजियों का दौर जारी है. आखिर वो 2017 में 312 सीटों के साथ बीजेपी की जबरदस्त जीत के हीरो रहे हैं. वो पार्टी का यूपी मे सबसे बड़ा ओबीसी चेहरा भी हैं. अखिलेश यादव लगातार अपनी पीडीए मुहिम को धार दे रहे हैं. साथ ही वो योगी आदित्यनाथ की सरकार को लगातार ठाकुरवाद के कटघरे में भी खड़ा कर रहे हैं. ऐसे में क्या केशव प्रसाद मौर्य को बड़ा पद देकर बीजेपी अखिलेश के सामने दीवार खड़ी करना चाहती है और वो दीवार कितनी मजबूत होगी