aara biharBIHARchpradaya shankar yadav lucknowhttps://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifPATNAटॉप न्यूज़राजनीतिलोकल न्यूज़
Ye Khabar Apne Dekhi: NDA में Seat Sharing, अब जीत पक्की! PM Modi | Lalu | Tejashwi | Bihar Election | Latest News
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, कुल 243 सीटों में से 235 सीटों पर समझौता तय हो चुका है, जबकि आखिरी 8 सीटों को लेकर पेच फंसा हुआ है. इन 8 सीटों पर ही अब सारा जोर आजमाइश चल रही है, क्योंकि हर दल चाहता है कि उसके खाते में एक या दो अतिरिक्त सीटें आ जाएं. सूत्रों के मुताबिक, अब तक के समीकरण के मुताबिक, JDU को 102, BJP को 101, LJP को 24, HAM को 8 और कुशवाहा को 8 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर जीतन राम मांझी (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा अपनी शर्तों पर अड़े रहते हैं, तो बीजेपी और जेडीयू अपने खाते से एक-एक सीट देने पर विचार कर सकते हैं. यही वजह है कि बातचीत का अंतिम दौर अभी भी जारी है.


