https://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifLUCKNOWटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशयूपीराजनीति
		
	
	
Varanasi News : वाराणसी के 8 लोकेशन, ATS का जबरदस्त एक्शन | NSG Commando | Kashi | Breaking News
वाराणसी में 8 जगहों पर ऑपरेशन गांडीव के तहत मॉक एक्सरसाइज किया गया. कैंट रेलवे स्टेशन. सरकारी बस अड्डा समेत 8 जगहों पर NSG और ATS के जवानों ने ड्रिल की. ये मॉक ड्रिल शहर में आतंकी हमले या किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए की गई है. ड्रिल वाली जगहों पर सबसे पहले प्रतीकात्मक रूप से बम धमाके हुए जिसके बाद जवानों ने तुरन्त मौक़े पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. कैंट रेलवे स्टेशन पर जवानों ने संदिग्ध वस्तुओं की क़ब्ज़े में लेने की भी ड्रिल की.

 
				 
					

 
						
