daya shankar yadav lucknowhttps://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifPATNAPURNIYA VIHARSIWANटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशराजनीतिलोकल न्यूज़
		
	
	
Shankhnaad: Bihar में टिकट पर घमासान, BJP ने काटे दिग्गजों के पत्ते, Mahagathbandhan में भी ठनी |NDA
बिहार चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर एनडीए और महागठबंधन, दोनों खेमों में घमासान मचा हुआ है। एक ओर बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव समेत कई दिग्गजों का टिकट काट दिया है, तो वहीं बाहुबली नेता अनंत सिंह ने मोकामा से नामांकन भरते हुए नीतीश कुमार की जीत का दावा किया है। अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, '15 साल बाप मैं रहा है ये चार चार नौकरी दिया है घर पे छोड़'। उधर, आरजेडी में लालू यादव द्वारा बांटे गए सिंबल को तेजस्वी यादव के वापस लेने की खबर से पारिवारिक और पार्टी में कलह उजागर हो गई है, जिससे कांग्रेस के साथ सीटों का तालमेल और भी उलझ गया है। इसी राजनीतिक हलचल के बीच, लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है, जिससे अलीनगर सीट पर सियासी समीकरण बदल सकते हैं.

 
				 
					
 
						