daya shankar yadav lucknowKATHMANDU NEPALkausambi chayalLUCKNOWPATNAPRAYAGRAJsitamaniSIWANबिहारयुवाराज्यलोकल न्यूज़
		
	
	
Rashtra Sarvopari: Amit Shah का ‘ट्रिपल D’ फॉर्मूला | Tejashwi vs Nitish | Taliban | PAK | Modi
देश की मजबूती के लिए सरहदों का सुरक्षित रहना बहुत जरुरी है...लेकिन राजनीतिक पार्टियों का घुसपैठ से मिलन कहीं ना कहीं हमे कमजोर करता है....सवाल है कि बंगाल और आसाम में जो बदलाव दिख रहे हैं वो बता रहे हैं कि आखिर वोट के लिए डेमोग्राफी में बदलाव का खतरा उन्हें महसूस क्यूं नहीं होता...केंद्रीय गृह मंत्री की चिंता जायज है ...कड़े नियम उन चिंताओं को दूर करने का कारगर उपाय भी है....लेकिन सवाल उन राजनीतिक पार्टियों से है जो तुष्टिकरण तो कभी वोट पाने के लिए देश की संपन्नता के साथ खिलवाड़ करते हैं....देश में आर्थिक तौर पर मजबूत हो रही जनता का हक छीनने का अधिकार उन राजनीतिक पार्टियों को एक दिन हाशिए पर ला खड़ा करेगा.... टिकट बंटवारे से पहले आम जनता को रोजगार का लॉलीपॉप दिखाने में व्यस्त तेजस्वी यादव राघोपुर की जनता के बीच कब जाएंगे...इस सवाल से पहले जनसुराज के अध्यक्ष पीके ने राघोपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर RJD खेमे में हचलच बढ़ा दी है... हालांकि पीके ने फैसला राघोपुर की जनता पर छोड़ रखा है.....इस राजनीतिक चेतावनी के साथ कि कहीं तेजस्वी को दो जगहों से चुनाव ना लड़ना पड़ जाए...

 
				 
					
