https://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifRAIBARELY
		
	
	
Raebareli Dalit case : Yogi ने किसी को नहीं छोड़ा, नपे कोतवाल और दारोगा | Congress on Lynching
रायबरेली में दलित शख्स की पीट-पीट कर हत्या हुई. 5 आरोपी पकड़े गए. लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी एक्शन हो गया. लेकिन हरिओम वाल्मिकी लिचिंग का मुद्दा अब सियासी बन गया है. रायबरेली के सांसद राहुल गांधी योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. मल्लिकार्जुन खरगे ट्वीट कर रहे हैं. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय तो पीड़ित परिवार के घर भी हो आए. लेकिन हरिओम वाल्मिकी की मौत की वजह लिंचिंग थी. या इसके पीछे कोई साजिश रची गई थी. लिचिंग के बीच साजिश वाला एंगल कैसे आया. पूरी डिटेल इस रिपोर्ट में दिखाते हैं.

 
				 
					
