Pawan Singh Vs Jyoti Singh: ‘ज्योति भाभी’ का ‘देवर’ भी आया मैदान में! | Bihar Elections 2025
Pawan Singh Wife Controversy: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब और बढ़ गया है। जहां एक तरफ मामला कानूनी मोड़ ले चुका है, वहीं दूसरी तरफ इसमें अब एंट्री हो गई है खेसारी लाल यादव की। खेसारी ने ज्योति सिंह को ‘भाभी’ कहकर संबोधित किया और कहा कि अगर वो चुनाव लड़ेंगी, तो वो उनके लिए प्रचार करेंगे। क्या ये झगड़ा पारिवारिक है, राजनीतिक है या फिर कुछ और? वीडियो में देखिए पवन सिंह का जवाब, ज्योति सिंह के आरोप और खेसारी की टिप्पणी का पूरा मामला।