aara biharbarsanaBIHARhttps://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifPATNAटॉप न्यूज़देशबिहारयुवाराज्यलोकल न्यूज़
		
	
	
Maha Dangal: Pappu Yadav को महागठबंधन में नहीं मिल रही तवज्जो, समर्थक ने ऐसा क्यों कहा? RJD है वजह?
बिहार के सहरसा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है, जहां NDA और महागठबंधन के बीच मुद्दों पर तीखी बहस जारी है। चर्चा के केंद्र में JDU, RJD, कांग्रेस और LJP(R) के नेता हैं जो बेरोजगारी, पलायन, और कोसी क्षेत्र की बाढ़ जैसी स्थानीय समस्याओं पर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश कुमार झा ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, '20 साल का डबल इंजन सरकार एक तरफ वोट का चोरी कर रहा है, एक तरफ वोट को खरीद रहा है।' विपक्ष ने सरकार की 10,000 रुपये वाली महिला रोजगार योजना को वोट खरीदने की कोशिश बताया, जबकि सत्ता पक्ष ने इसे 'न्याय के साथ विकास' की नीति का हिस्सा बताया और 2005 से पहले की बिहार की बदहाली की याद दिलाई। यह बहस सहरसा के उन अहम मुद्दों को सामने लाती है, जो आने वाले चुनाव के नतीजों पर असर डाल सकते हैं।

 
				 
					
 
						
