BIHARhttps://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifLUCKNOWUncategorizedटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशयूपीराजनीतिलोकल न्यूज़
		
	
	
Kinjal Singh Transport Commissioner UP: किंजल सिंह ने संभाला परिवहन आयुक्त का पदभार, अधिकारियों को निष्ठा और जवाबदेही के साथ काम करने के निर्देश
[10:30 pm, 02/10/2025] dayashankar114: आईएएस अधिकारी किंजल सिंह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की परिवहन आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने अधिकारियों संग बैठक कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी निष्ठा व ईमानदारी से काम करें, लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। [10:31 pm, 02/10/2025] dayashankar114: Kinjal Singh Transport Commissioner: उत्तर प्रदेश की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी किंजल सिंह ने आज परिवहन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक कर कार्यों, योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा स्पष्ट संदेश दिया कि अब परिवहन विभाग में शिथिलता और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 
				 
					
