https://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifदेशबिहारलोकल न्यूज़
		
	
	
JDU के इस बड़े नेता को मिली तेजस्वी से बात करने की जिम्मेदारी, अमित शाह जल्दी फिर बिहार जाएंगे
बिहार में एनडीए के बीच सीट बंटवारा हो चुका है लेकिन अभी भी चार सीटों पर पेंच फंसा है, ये पेंच फंसाया है चिराग पासवान ने, एक बार फिर से नीतिश और चिराग के बीच की खाई गहराती हुई दिख रही है, और इसी के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर से तेजी से ये चर्चा फैल गई है कि नीतीश कुमार महागठबंधन में जा सकते हैं। इसकी वजह सीट शेयरिंग में JDU की सीटिंग सीटों को चिराग पासवान को दिया जाना बताया जा रहा है

 
				 
					
 
						