aara biharagaraaligarhDURGKATNI MPkausambi chayalPURNIYA VIHARpurvanchalVRINDAVANयूपी
		
	
	
Hindi News punjab chandigarh सातवें दिन भी IPS पूरन कुमार के शव पोस्टमार्टम नहीं, परिवार ने पहले पत्र का कोई जवाब नहीं दिया तो चंडीगढ़ पुलिस ने दूसरी बार चेताया
हरियाणा के आईपीएस पूरन कुमार के शव का सातवें दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। परिवार की असहमति के चलते पोस्टमार्टम अटका हुआ है। चंडीगढ़ पुलिस ने दूसरी बार परिवार को चेतावनी दी है कि वे जल्द पोस्टमार्टम करवाएं, क्योंकि कानूनी प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है। परिवार के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है, जिससे स्थिति जटिल बनी हुई है।

 
				 
					

 
						

