Gayatri Prasad Prajapati Attack : गायत्री प्रजापति की बेटी का बड़ा दावा, जेल के अंदर हुआ था ये कांड!
Gayatri Prasad Prajapati Attack : इंसाफ की मांग कर रही अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की बेटी हैं.. जो सीएम योगी से मांग कर रही हैं कि हमें बुलाइए.. हमसे बात कीजिए.. क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके पिता गायत्री प्रजापति की जान को खतरा है.. दरअसल, 30 सितंबर को गायत्री प्रसाद प्रजापति पर लखनऊ जेल में हमला हो गया.. इस हमले में गायत्री प्रजापति को सिर में चोटें आई हैं.. हालांकि फौरन उन्हें इलाज के लिए लखनऊ जेल से ट्रॉमा सेंटर लाया गया.. बताया जा रहा है कि गायत्री प्रजापति को इस हमले में सर्फेशियल (सतही) चोटें आई हैं. इलाज के बाद फिलहाल वो ठीक हैं.