https://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifबिहार
		
	
	
EC Press Confrenece: Gyanesh Kumar ने बताया कब तक खत्म हो जाएंगे Bihar elections? |
बिहार चुनाव की तैयारी पर इलेक्शन कमीशन की प्रेस वार्ता शुरू हो गई है. प्रेस वार्ता की शुरुआत में उन्होंने कहा कि बिहार में सफलता के साथ SIR की प्रक्रिया पूरी हुई है. इसके लिए उन्होंने एसआईआर के जरिए वोटर लिस्ट को शुद्ध करने वाले BLO का धन्यवाद किया. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि 22 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है और इससे पहले चुनाव संपन्न हो जाएंगे. …

 
				 
					
