daya shankar yadav lucknowGOSAIGANJ SULTANPURhttps://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifKATHMANDU NEPALMUGRABADSAHPURबिहार

Dangal: Bihar में टिकट पर घमासान, JDU 101 पर मानी! क्या Tejashwi ने काटा Lalu का दिया टिकट?

बिहार चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, जिसमें नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और अमित शाह जैसे बड़े नेता केंद्र में हैं। JDU के 142 सीटों से 101 पर लड़ने की सहमति और RJD में टिकट वितरण पर कथित विवाद ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। इसी बहस के दौरान एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम लाठी चलावन, तेल पिलावन वाले कल्चर में नहीं हैं।' एनडीए में जहाँ बीजेपी अपनी बढ़त बनाती दिख रही है, वहीं छोटे दल जैसे उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की पार्टी को भी साधा गया है। दूसरी तरफ महागठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीटों को लेकर खींचतान जारी है। इस दौरान सृजन और चारा घोटाले जैसे भ्रष्टाचार के पुराने मुद्दे भी उठाए जा रहे हैं, जिससे चुनावी माहौल और भी गरमा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!