https://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifmalada kalkata
		
	
	
BJP MP Attacked in West Bengal: जब तबाही मची, तो ममता बनर्जी डांस कर रही थीं? | Mamata Banerjee
मालदा से बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू, विधायक शंकर घोष और बंगाल बीजेपी के प्रेसिडेंट समिक भट्टाचार्य. जलपाईगुड़ी के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का दौरा करने गए थे. जब बीजेपी नेता नागराकोटा गांव में पहुंचे. तो भीड़ ने घेर कर कर उनपर पत्थरबाजी की. बीजेपी के सांसद और विधायक, बडी मुश्किल से जान बचा कर अपनी गाड़ी तक पहुंचे. तो भीड़ ने उनकी गाड़ी पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से अटैक कर दिया. खगेन मुर्मू और शंकर घोष बुरी तरह घायल हो गए.

 
				 
					
 
						