daya shankar yadav lucknowGOSAIGANJ SULTANPURछत्तीसगढ़धर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपी
Bihar Election: NDA में सीट बंटवारे पर हलचल तेज,चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान | Kahani Kursi Ki
एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही बहस के बीच, चिराग पासवान का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने पिता, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि उनके पिता हमेशा कहते थे। जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो। कदम-कदम पर लड़ना सीखो। अब चिराग पासवान के इस पोस्ट के बाद सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।।

