aara biharBIHARhttps://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifkanpurPURNIYA VIHARSIWANटॉप न्यूज़बिहारयुवाराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Bihar Election: Mahua की डगर Tej Pratap Yadav के लिए मुश्किल? पॉलिटिकल एडिटर Megha Prasad की पड़ताल
Hindi News: और अब बात लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की करते हैं जिन्होंने महुआ सीट से नामांकन दाखिल किया है । एबीपी न्यूज को सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने नामांकन से पहले फोन किया था । महुआ की जगह किसी और सीट से चुनाव लड़ने की लालू ने सलाह दी थी...ऑफर यहां तक था कि आरजेडी उम्मीदवार नहीं उतारेगी । लेकिन तेज प्रताप नहीं माने और नामांकन दाखिल कर दिया । क्या महुआ की डगर तेज प्रताप के लिए मुश्किल है...एबीपी न्यूज की पॉलिटिकल एडिटर मेघा प्रसाद ने ग्राउंड पर जाकर इसकी पड़ताल की है


