aara biharBIHARdaya shankar yadav lucknowhttps://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifLUCKNOWPATNASIWANटॉप न्यूज़देशधर्मबिहारमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Bihar Election 2025: NDA की सीट शेयरिंग का ऐलान, BJP और JDU को 101 सीटें | Aaj Tak
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों के बंटवारे पर मुहर लग गई है, जिसमें बीजेपी और जेडीयू के बीच बराबरी का फॉर्मूला तय हुआ है। इस सियासी घमासान के प्रमुख चेहरों में नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा शामिल हैं। इस पर आरजेडी ने तंज कसते हुए कहा, 'बीजेपी जेडीयू को समाप्त कर देगी और मुख्यमंत्री भी नहीं बनाएगी तो अब वो दृश्य तो दिख रहा है'। नए समझौते के तहत, बीजेपी और जेडीयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 29, जीतन राम मांझी की 'हम' को 6 और उपेंद्र कुशवाहा की 'आरएलएम' को 6 सीटें मिली हैं। इस बंटवारे ने 'बड़े भाई-छोटे भाई' की राजनीति को खत्म कर दिया है, जिस पर आरजेडी ने इसे जेडीयू को कमजोर करने की बीजेपी की साजिश बताया है। दूसरी ओर, पहले नाराज बताए जा रहे जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे पर संतोष जताया है



