aligarhamericaAMERIKAAYODHYAYdeharadundhanbad viharE-Paperhttps://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifINDORE MPIRANISRAILmathura vrindavanMUZAFFERPUR BIHARNEPALnewada biharnoidaodishaRAIBARELY
भारत की Pakistan को दो टूक चेतावनी, Sir Creek पर हिमाकत तो इतिहास-भूगोल बदलेंगे! | Aaj Tak HD
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सर क्रीक पर किसी भी हिमाकत के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है. Rajnath ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने सर क्रीक इलाके में कोई भी हिमाकत की तो उसे ऐसा कड़ा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे. यह चेतावनी पाकिस्तान द्वारा सर क्रीक से सटे इलाकों में सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के बाद आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 साल पहले सर क्रीक को 'जिगर का टुकड़ा' बताया था और कहा था, 'प्रधानमंत्री जी, आपके लिए जमीन का टुकड़ा हो सकता है। हमारे लिए वो हमारे शरीर का अंग है और हम। हमारी शरीर के अंक को काटने नहीं देंगे.' सर क्रीक गुजरात के कच्छ और पाकिस्तान के सिंध के बीच 96 किलोमीटर लंबी एक सकरी खाड़ी है. इस पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद है। भारत 1925 के समझौते को मानता है जबकि पाकिस्तान 1914 के दस्तावेज का हवाला देता है. यह इलाका सामरिक और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यहाँ तेल और गैस के भंडार होने की संभावना है और यह समुद्री सीमा निर्धारण में अहम है। पाकिस्तान की सक्रियता से भारत सतर्क हो गया है.
