वोटर लिस्ट का ‘दंगल’, UP पंचायत चुनाव में ‘SIR’ का ट्रायल!
उत्तर प्रदेश में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं पंचायत चुनाव, क्योंकि, दिल्ली के चुनाव से भी ज्यादा दिलचस्प होता है ये दंगल...ऐस में करीब 12 करोड़ वोटर वाले पंचायत चुनाव में SIR के प्लान पर घमासान शुरु हो गया है...सवाल वहीं है कि, बिहार में तो दिख रहा है उबाल, क्या अब यूपी में होगा SIR पर सियासी बवाल...