वाराणसी कचहरी में दरोगा पिटाई मामले में फिर बवाल !
वाराणसी कचहरी में दरोगा की पिटाई का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है...दरोगा की पिटाई करने वाले वकीलों पर अब दरोगा के परिवारवालों का गुस्सा फूटा....औऱ घायल दरोगा मिथिलेश प्रजापति का परिवार न्याय के लिए पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गया....और आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी की मांग की...दरोगा की पत्नी ने कहा कि आरोपियों की पहचान पुलिस कर चुकी है...लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है..इसीलिए कमिश्नर से मिलने आए