LUCKNOW
वृद्धजनों व लावारिस बच्चों हेतु पूर्णतया निशुल्क आश्रम निर्माणाधीन है आइये मिलकर मदद करें इनकी🙏
निवेदन👉हमलोगो के द्वारा किए जा रहे जरुरतमंदो की निस्वार्थ भाव से सेवा कार्यो में निस्वार्थ भाव से जुड़े तन मन से ही सहयोग कर उनकी मदद में हमलोगो का सहयोग करें! आज जो लोग गिरते समाजिक स्तर के कारण उन माँ बाप को जीवन के अंतिम पड़ाव में अकेला छोड़ देते है जब वो उनके लिए किसी काम के नहीं रहते! ये माता पिता ये वो छोटे छोटे भटकते बच्चे जो ना जाने किस कारण से समाज से बाहर दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है
ऐसे तमाम लोग जिनको हमलोग देखकर भी अनदेखा कर आगे बढ़ जाते है और वो अक्सर किसी न किसी दुर्घटना के शिकार हो जाते है आप ऐसे समय की मार से त्रस्त लोगो की मदद हमारे माध्यम से कर नेक कार्यों में सहयोग कर समाज के लिए अपने कुछ दायित्यवो को पूरा कर सकते है
🥲🙏8318434263