Raibareli : मनोज पांडेय बोले “पहले निंदा कीजिए”, राहुल गांधी ने किया मना तो भड़के विधायक ने ये कर…
अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली दौरे पर पहुंचे.. कांग्रसे सांसद राहुल गांधी को दूसरे दिन भी विरोध की सामना करना पड़ा.. दौरे के पहले दिन के यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की अगुवाई में.. भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष.. राहुल गांधी का विरोध किया ही था.. दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी की अध्यक्षता में चल रही.. जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण कार्य समिति बैठक में भी हंगामा होने लगा..दिशा की बैठक शुरू होते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री.. और ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे ने बीते दिनों बिहार में.. राहुल गांधी की जनसभा के दौरान.. पीएम मोदी की मां को गाली दिए जाने को लेकर निंदा प्रस्ताव रखा.. उन्होंने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा.. लेकिन राहुल गांधी के मना करते ही उन्होंने इसका विरोध किया.. और यह कहते हुए बैठक से बाहर चले आए कि.. मैं बैठक का बहिष्कार करता हूं।