OP Rajbar और ABVP के बीच बढ़ा विवाद… BJP अब क्या करने वाली है ? |ABPLIVE
News: राजभर के बेटे अपने पिता ओपी राजभर के बचाव में उतर आए हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है...मंत्री ओपी राजभर को ABVP की तरफ से नोटिस भेजा गया है...इस नोटिस में दो मांग की गई है. पहली मांग है कि ओपी राजभर 5 दिनों में ABVP और संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक और लिखित माफी मांगें. दूसरी मांग है कि राजभर 7 दिनों में लिखित आश्वासन दें कि भविष्य में ABVP के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे. नोटिस में चेतावनी दी गई … 3 Comments