https://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifKATHMANDU NEPAL

Nepal Protest: नेपाल अचानक क्यों जल उठा?, किसने युवाओं को प्रदर्शन पर किया मजबूर?| Kathmandu | Gen Z

Nepal Protest: नेपाल अचानक क्यों जल उठा?, किसने युवाओं को प्रदर्शन पर किया मजबूर?| Kathmandu | Gen Z काठमांडू में उठापटक पर न सिर्फ दक्षिण एशिया बल्कि पूरी दुनिया से जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया साइट्स पर बैन लगने से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन की आग देखते ही देखते संसद और संपत्तियों के घरों की दहलीज तक पहुंच गई। ये सही है कि पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ युवाओं के प्रदर्शन को एक शक्ल दी गई थी, लेकिन सच ये भी है कि नेपाल में स्थिर राजनीतिक सत्ता का असंतुलन बना हुआ था। जून में काठमांडू में राजशाही के समर्थन में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। काठमांडू के थमेल में ट्रैकिंग का सामान बेचने वाली दुकान वाले सुदीप शर्मा ने कहा कि लोगों में करप्शन एक सामान है। ऐसा नहीं है कि निर्माण पहले नहीं था, लेकिन स्थायी वक्ता में ये बहुत बढ़ा हुआ है। लोगों को लगता है कि अगर अभी जनमत संग्रह हो और लोगों को राजतंत्र की बहाली का मौका मिले, तो वो ऐसा करेंगे। काठमांडू में उठापटक पर न सिर्फ दक्षिण एशिया बल्कि पूरी दुनिया की निगाह बनी हुई है। सोशल मीडिया साइट्स को बैन किए जाने से शुरू हुई विरोध प्रदर्शन की आग देखते ही देखते संसद और सियासतदानों के घरों की दहलीज़ तक पहुंच गई। ये सही है कि पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध ने युवाओं के विरोध प्रदर्शन को एक शक्ल दी, लेकिन सच ये भी है कि नेपाल में मौजूदा राजनीतिक सत्ता के खिलाफ असंतोष पनप रहा था। बीते जून में काठमांडू में राजशाही के समर्थन में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। काठमांडू के थमेल में ट्रेकिंग का सामान बेचने की दुकान चलाने वाले सुदीप शर्मा ने कहा कि लोगों में करप्शन एक मुद्दा है। ऐसा नहीं है कि भ्रष्टाचार पहले नहीं था, लेकिन मौजूदा वक्त में ये बहुत बढ़ा है। लोगों को लगता है कि अगर अभी जनमत संग्रह हो और लोगों को राजतंत्र की बहाली का मौका मिले, तो वो ऐसा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!