Lucknow में दो दिन बाद हुआ एक और धमाका, बेहटा इलाके की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट
Lucknow में दो दिन बाद हुआ एक और धमाका, बेहटा इलाके की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट धमाके के समय जल जीवन मिशन की बनी हुई पानी की टंकी में सो रहे छोटेलाल जो यहां की देखरेख करते हैं बताते हैं कि सुबह 6:30 बजे करीब है जब ब्लास्ट हुआ तब इतना डर गए कि में गेट भी नहीं खोल पाए और दीवार फांद कर भाग गए इस ब्लास्ट में टंकी के पास में ही लगी टिन सेट पूरी तरीके से डैमेज हो गई और टंकी पर लगे सोलर पैनल पर पूरी मिट्टी फैल गई, लखनऊ: बेहटा इलाके में फिर एक बार पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, रविवार को हुई घटना में थी 2 की मौत।, आज सुबह साढ़े 6 बजे हुए धमाके में इलाके के लोग सहम गए