India Iphone Manufacturing: Donald Trump की रोक के बाद Apple का India में कमाल, Trump Tariff
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump Tariffs) ने एप्पल जैसी अमेरिकी कंपनियों को भारत में आईफोन बनाने से रोकने को कहा था। लेकिन Apple ने ट्रंप की एक न सुनी। पिछले वित्त वर्ष कंपनी ने भारत में जमकर फोन बनाए और बेचे। पिछले वित्त वर्ष में भारत में एप्पल की वार्षिक बिक्री लगभग 9 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 80 हजार करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड पर पहुंच गई। यह इसके प्रमुख उपकरणों के लिए बढ़ती उपभोक्ता मांग का संकेत है। क्योंकि कंपनी दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में अपने खुदरा कारोबार को बढ़ा रही है। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि मार्च तक के 12 महीनों में राजस्व में लगभग 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 8 अरब अमेरिकी डॉलर थी। बिक्री में Apple के प्रमुख iPhone की हिस्सेदारी सबसे ज़्यादा रही, और मैकबुक कंप्यूटरों की माँग में भी तेज़ी आई।