GST स्लैब घटे, 8 साल लगे सरकार को, जब जनता हो गई कंगाल
अब अगर राहत है तो सरकार ही बता सकती है कि अब क्यों GST के रेट और स्लैब कम किए गए? आठ साल से इसके रेट को लेकर राहुल गांधी सवाल उठा रहे हैं मगर सरकार ने अनसुना कर दिया। इस बीच इस टैक्स से जनता पर दोहरी मार पड़ने लगी। इंकम टैक्स के अलावा जीएसटी के टैक्स ने उसकी बचत आधी कर दी और छोटे उद्योग धंधों की कमाई कम हो गई जिसके कारण मामूली वेतन पर कमाने वाले रोज़गार भी कम होते चले गए। जितना भी दावा कर लिया जाए, बाज़ार में जाने वालों को पता था कि पैसा नहीं है। जबकि पैसा था, उन एक प्रतिशत की जेब में जा रहा था जो अमीर पर अमीर हुए जा रहे थे। जीएसटी की इस सच्चाई को मोदी सरकार ने आठ साल तक अनसुना क्यों किया, क्या कभी जाना जा सकेगा? हमारा वीडियो देखिए।