Ghazipur Lathicharge Update : Akhilesh Yadav ने जिनका वीडियो शेयर कर बोला हमला, अब आ गया नया वीडियो!
Ghazipur Lathicharge Update : दरअसल, गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र के गठिया गांव निवासी ओंकार राय और अरविंद राय के बीच बिजली के खंभे को लेकर विवाद चल रहा था.. ओंकार राय अपने ट्यूबवेल पर कनेक्शन के लिए अरविंद राय के खेत से बिजली का पोल ले जा रहे थे, जिसका अरविंद राय विरोध कर रहे थे.. उनका कहना था कि वे अपने खेत से पोल लेकर जा सकते हैं लेकिन अरविंद राय ऐसा नहीं कर रहे थे, अरविंद राय के समर्थन में शेरपुर गांव निवासी भाजपा नेता राजेश राय बागी, विपुल मिश्रा समेत 20 समर्थकों के साथ नोनहरा थाने पर पहुंच गए और पुलिस से बात करना चाहे लेकिन जब बात नहीं बनी तो वे लोग धरने पर बैठ गए..