aligarhamericaAYODHYAYBALLIAbarabankibarsanabengaloruBHADOHIgaziyabadGHAZIPURghazipur jakhaniyaGORAKHPURgraternoidagurugramgyanpur bhadohihandita prayagrajJAMBU KASMIRkanpurkausambi chayalLKO MALIHABADLUCKNOWmathuramathura vrindavanmauMERATHPATNApoliceprapgarh mangarhPRAYAGRAJptatagarhpurvanchalPURVANCHAL JAUNPURRAIBARELYsarojini nagar lucknowsasaram viharsigramau jaunpurSITAPURSIWANSONBHADRASULTANPURTAMILNADUUncategorizedUNNAOutrakhandटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Ganesh Visarjan: अनंत चतुर्दशी पर जानें गणपति विसर्जन की सही विधि, शुभ मुहूर्त और 14 गांठों का रहस्य
अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन की विधि और महत्व को लेकर विशेष जानकारी दी गई. बताया गया कि अनंत चतुर्दशी भगवान विष्णु की पूजा का दिन है और इस दिन 14 गांठों वाला रक्षा सूत्र बांधा जाता है. इसका संबंध भगवान विष्णु के 14 अवतारों से है. गणपति विसर्जन के लिए उत्तर दिशा और "ओम अनंताय नमः" मंत्र का महत्व बताया गया. विसर्जन का शुभ मुहूर्त सुबह 7:36 से 9:31 तक है. विसर्जन के दौरान गणेश जी का मुख घर की ओर रखने का कारण भी समझाया गया, ताकि वे सभी दुख और परेशानियां अपने साथ ले जाएं. विसर्जन से पहले हवन और आरती करने की सलाह दी गई.
