hapurhttps://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifPATNAPURVANCHAL JAUNPURटॉप न्यूज़देशधर्मयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़
Dangal: UP के कई शहरों में ‘I Love Mohammad’ कैंपेन को लेकर बवाल और सियासत जारी
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में “आई लव मोहम्मद” कैंपेन को लेकर बवाल जारी है. कानपुर से शुरू हुआ यह विवाद बरेली और बाराबंकी तक फैल गया है. कानपुर में 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, जबकि बरेली में अब तक 49 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बरेली में इंटरनेट सेवा भी रोक दी गई है. इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि “भारत में गजवाए हिंद का सपना देखने वाले जहन्नुम में जाए, जो उपद्रव करेगा उसे छोड़ दिया जाएगा.” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि “गजवाए हिन्द की कल्पना करना भी और उसका सपना देखना भी जहन्नुम में जाने के टिकट का रास्ता पैदा कर देगा.” प्रशासन उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. “आई लव मोहम्मद” से शुरू हुई यह लड़ाई अब “आई लव महादेव”, “आई लव महाकाल”, “आई लव राम”, “आई लव योगी”, “आई लव अखिलेश” और “आई लव बुलडोजर” जैसे नारों तक पहुंच गई है, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है.

