CRPF on Rahul Gandhi Security: राहुल की सुरक्षा पर बवाल! 24 घंटे में ही चिट्ठी लीक?|Dharmendra Singh
राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर नया बवाल मच गया है। CRPF ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने पिछले 9 महीनों में बिना सूचना दिए 6 बार विदेश यात्रा की। इसमें इटली, वियतनाम, दुबई, कतर, लंदन और मलेशिया का दौरा शामिल है। CRPF ने यह भी दावा किया कि राहुल ने 2020 से अब तक 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है, जिसमें भारत जोड़ो यात्रा का दिल्ली फेज भी शामिल है। कांग्रेस ने इसे साजिश बताया और पवन खेड़ा ने सवाल उठाए कि आखिर 24 घंटे में ही चिट्ठी कैसे लीक हो गई? क्या सरकार राहुल गांधी के खुलासों से घबराई हुई है? वहीं भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल पर बार-बार ‘येलो बुक प्रोटोकॉल’ तोड़ने का आरोप लगाया। क्या यह मुद्दा सचमुच सुरक्षा चिंता का है या राजनीति का नया हथियार? Online News India पर एडिटर-इन-चीफ धर्मेंद्र सिंह का बड़ा विश्लेषण।