Charcha Mein : BJP के वो मंत्री जिनके पैरों में गिरकर रोने लग गए लोग! अक्सर रहते हैं चर्चाओं में..
बिजनौर में गंगा के धार से लगातार कट रहे गंगा बैराज के तटबंध का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश के कौशल विकास और बिजनौर के प्रभारी मंत्री कपिल अग्रवाल से स्थानीय लोगों ने जहां रो-रो कर तटबंध को बचाने की गुहार लगाई और कहा यदि बांध टूट गया तो वह बर्बाद हो जाएंगे..इस दौरान कुछ लोगों ने मंत्री के पैर भी पड़े तो वहीं स्थानीय लोगों में सिंचाई विभाग के खिलाफ गुस्सा है और वो अधिकारियों को लगातार चेतावनी भी दे रहे हैं उनका कहना है कि जो आज हालात पैदा हुए हैं उसके लिए सिंचाई विभाग जिम्मेदार है। वहीं जानिए विस्तार से आख़िर कौन हैं मंत्री कपिल देव अग्रवाल?