Akhilesh Yadav: अखिलेश की जिस पगड़ी के हो रहे हैं चर्चे, वो पहनाने वाल शख्स आखिर है कौन?
Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज वायरल हैं, यूं तो वो अक्सर सियासी कारणों या अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं लेकिन आज उनके वायरल होने की वजह कुछ और है, अखिलेश यादव आज लाल रंग की पगड़ी पहने दिखाई दिये.. अखिलेश का ये लुक आज वायरल है और इसके जमकर चर्चे हो रहे हैं... लेकिन आखिर अखिलेश यादव ने ये पगड़ी पहनी क्यों. क्या इसकी वजह है. क्या सियासी मायने हैं और कौन है वो शख्स जिसने अखिलेश यादव को ये पगड़ी पहनाई है, चलिए आपको बताते हैं.