6000 वोटर के नाम कौन कटवा रहा था, इनकी जानकारी क्यों नहीं दे रहा आयोग
यकीन नहीं हो रहा है कि रहस्यमयी तरीके से वोटर के नाम कटवाने के फार्म भरे जा सकते हैं, चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक को राहुल गांधी के आरोपों को गंभीरता से लेना चाहिए। कर्नाटका और महाराष्ट्र के दो विधानसभाओं में वोटर के नाम काटने और जोड़ने को लेकर राहुल गांधी ने सबूत के साथ जानकारी दी है। उन लोगों को सामने लाया जिनके नाम से फार्म भरे गए थे और उन्हें जानकारी तक नहीं थी। ऐसा क्यों हो रहा है? आयोग को बताना ही होगा कि यह अपवाद है या वाकई किसी गिरोह का काम है।