Uncategorized
यूपी की राजधानी लखनऊ के लोगो के लिए अब और मेट्रो
यूपी की राजधानी लखनऊ के लोगो के लिए अब और मेट्रो ट्रेन कॉरिडोर का निर्माण होने वाला हिया. लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट के फेज-1B को मंजूरी दी है. यह नया मेट्रो कॉरिडोर 11.165 किलोमीटर का होगा. इसकी लागत लगभग 5801 करोड़ आने वाली है. यह प्रोजेक्ट पूरा होने पर लखनऊ में 34 किलोमीटर का सक्रिय मेट्रो नेटवर्क होगा. इसमें 12 स्टेशन होंगे जिनमें 7 अंडरग्राउंड और 5 एलिवेटेड होंगे. यह पुराना लखनऊ के अमीनाबाद, यहियागंज, पांडेगंज और चौक जैसे क्षेत्रों को जोड़ेगा मेडिकल कॉलेज और बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, भूलभुलैया, रूमी दरवाजा जैसे स्थल भी जुड़ेंगे