BIHAR
		
	
	
वोटर लिस्ट से कट गए नाम, लोग परेशान… SIR पर बिहार से देखें ग्राउंड रिपोर्ट
वोटर लिस्ट से कट गए नाम, लोग परेशान... SIR पर बिहार से देखें ग्राउंड रिपोर्ट
बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग का मतदाता सूची दुरुस्त करने का अभियान चल रहा है. इस दौरान 65 लाख से अधिक वोटर डिलीट किए गए हैं. हालांकि, अररिया और कटिहार जैसे जिलों में जमीनी हकीकत अलग है. दलित और अति पिछड़े समुदाय के लोग, जैसे मुसहर और संथाल आदिवासी, दस्तावेजों की कमी और जानकारी के अभाव में अपना नाम सूची में दर्ज नहीं करा पा रहे हैं. कई लोगों के पास पहचान के नाम पर केवल आधार कार्ड है.
 
				 
					
 
						